Pages

हाय!!! महंगाई .....

हाय हाय महंगाई..महंगाई - महंगाईन जाने कहाँ से आई.
बेबस शासन इसके आगे,ये किसी के समझ न आई.
करते थे दाल-रोटी से गुज़ारा,अब वो भी नसीब नहीं भाई.
सब नकली हर जगह मिलावट,नीयत में भी खोट है समाई.
हाहाकार मचा दी तूने ,कैसे गूंजेगी शहनाई.

This is default featured post 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.

This is default featured post 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.

This is default featured post 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.

This is default featured post 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.

This is default featured post 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.

11 मिनट में महंगाई से बचे Part - 2

दोस्तों
अगर आप महगाई से परेशान हैं और इससे बचना चाहते हैं, तो यहाँ आपको महगाई से बचने के उपायों को बताया जा रहा हैं

इस विडियो को ध्यान से देखे


11 मिनट में महंगाई से बचे Part - 2



इस विडियो का PART - 1 देखने के लिए क्लिक करे


तो क्या आप तैयार हैं महंगाई कम करने के लिए ?

अधिक जानकारी के लिए CLICK HERE

या कॉल करे - 08092288363 / 09212947881 पर ( सुबह 9:00 am से 8:00 pm तक)

Missed Call ना करे , इसका जवाब नहीं दिया जायेगा


हाय रे महंगाई ..........



हाय!!! महंगाई .....






हाय हाय महंगाई..
महंगाई - महंगाई
न जाने कहाँ से आई.

बेबस शासन इसके आगे,
ये किसी के समझ न आई.

करते थे दाल-रोटी से गुज़ारा,
अब वो भी नसीब नहीं भाई.

सब नकली हर जगह मिलावट,
नीयत में भी खोट है समाई.

हाहाकार मचा दी तूने ,
कैसे गूंजेगी शहनाई.

दिन दूनी आबाद हो रही,
तू क्या जाने पीर पराई.

करूणा दया ने तोडा नाता,
अब तो जान पर बन आई.

नींद उड़ा दी जनता की,
और खुद लेती अंगड़ाई.

आग लगा कर जनजीवन में,
तुझे जरा भी शर्म न आई.

जगती आशा देख बजट से,
हौले से मुस्काई.

खुदा कहाँ तू , बचा ले अब तो,
तेरी कैसी है ये खुदाई.

हाय हाय महंगाई..
महंगाई - महंगाई
न जाने कहाँ से आई.......
संध्या शर्मा  

Source - http://sandhyakavyadhara.blogspot.com/2011/02/blog-post_26.html

महंगाई बढ़ी तो करोडो गरीब हो जायेंगे


CLICK ON IMAGE TO ENLARGE

आम आदमी पर महंगाई बंद का असर

RBI के कारन

RBI के कारन

विदेशी सामनो का प्रयोग

महंगाई बढ़ने का एक प्रमुख कारन विदेशी सामानों का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक प्रयोग होना भी हैं

जाने के लिए देखे ये विडियो


परम्परागत व्यापार व्यवस्था

महंगाई बढ़ने के ऐसे तो कई कारन हैं, लेकिन उनमे से प्रमुख परम्परागत व्यापार व्यवस्था हैं



परम्परागत व्यापार व्यवस्था को दूर करने के लिए हमें और आपको ही ही पहल करनी होगी ,
मतलब की हम अपनी जरुरत का हर सामान परम्परागत व्यापार व्यवस्था से न खरीद कर आधुनिक तरीके से खरीदारी करनी होगी

तो क्या आप तैयार हैं ?

अगर हाँ तो आधुनिक तरीके के बारे में जान्ने के लिए क्लिक करे

सही तरीका से खरीदारी करने के फायदे

दोस्तों


महंगाई से बचने का एक मात्र तरीका हैं - खरीदारी का सही/आधुनिक तरीका

इसके लिए हमें पहल करनी होगी न की सरकार को

इस तरीके में कंपनी का सीधा संपर्क ग्राहक से होता हैं

इस तरीके को डारेक्ट सेलिंग सिस्टम भी कहते हैं

इसके फायदे

1) सामान बाजार से सस्ता
2) असली सामान की गारंटी
3) एक ही मूल्य पर पुरे भारत में सुबिधा
4) टैक्स पेय
5) ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम
6) अपनी खरीदारी पर इनकम

इस तरीके की शुरुआत सर्वप्रथम अमेरिका में 1956 में हुई और आज अमेरिका नंबर 1 देश बन चूका हैं

इस तरीके की शुरुआत भारत में 2000 में हुई |

RCM BUSINESS - RIGHT CONCEPT MARKETING

RCM BUSINESS के फायदे अनेक हैं जिनमे से कुछ हैं ---

1) महंगाई कम हो जाती हैं - दोस्तों RCM के माध्यम से हम अपनी जरुरत का हर सामान सीधे कंपनी से खरीदते हैंजिससे हमें सामान कम कीमत पर मिलता हैं और उसे खरीदने से हमें आमदनी भी होती हैं


अधिक जानकारी के लिए देखे -





RCM से जुड कर वही खरीदारी (जो हम सदियों से करते आ रहे हैं और जीवन भर करते ही रहेंगे) करने पर हमें सामान बाज़ार से सस्ता मिलता है और उसे खरीदने से हमें आमदनी भी होती हैं

इस सिस्टम के कारण हमें महंगाई का असर भी धीरे धीरे कम लगता हैं


2) खर्चो से आमदनी होती हैं - जैसा की हम जानते हैं की RCM के माध्यम से हम अपनी जरुरत का हर सामान सीधे कंपनी से खरीदते हैं

इससे विचोलियो को मिलने वाला 40% रुपया हमें वापस मिलता हैं

यानी खर्चा करे दिल से इनकम आये बिल से

अपने किये गए खर्चो से अपने आपको को ही आती हैं इनकम (एक सिस्टम के द्वारा )

तो जी खोल कर खर्चा करे, चर्चा करे और जिंदगी के साथ एवं जिंदगी के बाद भी इनकम करे




3) Royalty Income मिलता हैं - दोस्तों ये एक ऐसा इनकम हैं जो सिर्फ कुछ लोगो को ही मिलता हैं

अ) वैज्ञािनक
बी) लेखक
क) गायक


RCM DISTRIBUTOR बन्ने के बाद हमें भी मिलता हैं


मतलब ये हुआ की काम करो एक बार और इनकम पाओ बार बार


ये एक ऐसा इनकम हैं जो आपके काम के बदले आपको तो मिलेगा ही और आपके बाद आपकी आने वाली पीढ़ी को भी मिलता रहेगा

ये इन्कम लाखों में मिलता हैं

ये एक ऐसा काम हैं जिसमे आपको अपने जीवन पर्यंत आमदनी तो आएँगी ही और आपके मरने के बाद आपके बच्चो को मिलेंगी मतलब ये हैं काम आप करे और अपने बच्चो के लिए जीवन पर्यंत की आमदनी छोड़ कर जाए ताकि उन्हें कभी कोई तक्लिफ्ह न हो

जैसा की हम सब जानते हैं की आज के युग में नौकरी मिलना कितना मुश्किल हैं , और यहाँ एक बार जुड़ के काम करने पर ये आमदनी आपको पीढ़ी डर पीढ़ी मिलती रहेंगी

यानी आपके बच्चों को नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ेगी


वे आपके द्वारा लगाए गए RCM BUSINESS पेड के ROYALTY INCOME फल को खायेंगे


4) आर्थिक आज़ादी मिलती हैं - दोस्तों RCM BUSINESS में ROYALTY INCOME को प्राप्त करते ही आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाते हैंजो कोई भी जीवन भर नौकरी करने के बाद भी नहीं प्राप्त कर सकता




5) परिवार एवं बच्चो का भविष्य बनता हैं - दोस्तों RCM BUSINESS में ROYALTY INCOME को प्राप्त करते ही आपका, आपके परिवार का , एवं आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल हो जाता हैं


6) मृत्यु के बाद परिवार के इनकम (सुरझा) होती हैं - दोस्तों एक सवाल जरा सोच के देखे

अगर आपके परिवार में अगर किसी ऐसे सख्श की मृत्यु हो जाये जिसकी आमदनी से घर चलता हो और आपके परिवार में उस सख्श के बाद और कोई भी कमानेवाला न हो तो आपके परिवार का क्या होगा ?

अगर आप RCM BUSINESS में ROYALTY INCOME को प्राप्त करते ही आपका, आपके परिवार का , एवं आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल हो जाता हैं

क्योंकि आपकी मृत्यु के बाद ये बिजनेस आपके NOMINEE के नाम पर चला जाता हैं और आपके द्वारा किये गए कार्यों का इनकम उसे मिलनी लगता हैं , जिससे आपके बाद आपके परिवार का , एवं आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल हो जाता हैं


7) मिलावट से बचाता हैं - दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की RCM के माध्यम से हम अपनी जरुरत का हर सामान सीधे कंपनी से खरीदते हैं


कोई भी कंपनी अपने सामान में मिलावट नहीं करती
विचोलिये ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मिलावट करते हैं

जिससे बदनाम कम्पनी होती हैं
और परेशान ग्राहक होता हैं

अगर हम दूध ग्वाले से ले तो ग्वाला उसमे पानी की मिलावट करता हैं
अगर हम दूध गाय से ले तो गाय उसमे पानी की मिलावट नहीं करती


8) देश हित में कार्य करने के लिए - दोस्तों हम RCM से कोई भी सामान खरीदते हैं तो RCM हर सामान की बिक्री पर सरकार को टैक्स देती हैं

वही बाजार के ज्यादातर दूकानदार टैक्स की चोरी करते हैंऔर आपको ORIGINAL BILL नहीं देते जिससे सरकार का और हमारा दोनों का नुक्सान होता हैं


9) धोखा धरी से बचने के लिए - बाजार के दूकान दार कच्चा बिल दे कर धोखा धरी करते हैं





















10) सपनो को पूरा करने के लिए - दोस्तों हम सभी का सपना होता हैं जीवन का मजा ले लेकिन परिवार की जिमेदारी और नौकरी और महंगाई की मार में हमारा सपना अधूरा ही रह जाता हैं
क्योंकि इसके लिए हमें समय नहीं मिल पाता


RCM BUSINESS में ROYALTY INCOME को प्राप्त करते ही हमारे पास समय भी होता हैं और पैसा भी जिससे हम अपने अधूरे सपनो को पूरा कर सकते हैं

जो हम जीवन भर नौकरी करके भी पूरा नहीं कर पाते



क्या कही और से खरीदारी करने पर इतने फयदे हो सकते हैं ?
नहीं न


तो फिर क्या सोच रहे हैं आप ?

आप कब जुड रहे इस बिजनेस से

क्या आप इस बिज़नस से जुड़ना चाहेंगे या आप इंतजार करेगे की आप के आस - पड़ोस के लोग इस बिज़नस से जुड़कर लाखो कमाए और आप उनकी कामयाबी को देखे

या ख़ुद इस बिज़नस से जुड़ कर एक कामयाब इंसान बनना चाहेंगे और अपने बच्चो के भविष्य को भी सवारना चाहेंगे

अधिक जानकारी के लिए BUSINESS PLAN देखे , समझे और जुड़े इस बिज़नस से और अपने जीवन को खुशहाल बनाये






अधिक जानकारी के लिए देखे http://rcmstars.blogspot.com







कैसे करे सही तरीका से खरीदारी?





नये भारत के निर्माण मे लगे इस अभियान मे शामिल होने का तरीका बहुत ही आसान होने के कारण इसको कोई भी कर सकता है ।






आपको कुछ भी नया नही करना है मात्र आर सी एम के उत्पादो की खरीद करनी है -


इस अभियान का सबसे खूबसूरत पहलू ही यह है कि आप अब तक जो करते आ रहे हैं उससे अलग कुछ भी नही करना है । आपको एक छोटा सा निर्णय लेना है कि अब आप आर सी एम के उत्पाद उपयोग में लायेंगे । क्योकि इसमें उत्तम गुणवत्ता के सामान उचित दाम में मिलते है और नकली माल होने का कोई खतरा भी नही होता है और इन सबसे बढकर आपको बचत के साथ – साथ अतिरिक्त आय करने का अवसर भी प्राप्त होता है ।




आपको, मात्र एक पैकेज जिसमे आधुनिक मशीनो पर बने उत्तम गुणवता के कपडे उपलब्ध है खरीदने से डिस्ट्रीब्यूट्र बनने के लिये आवेदन पत्र व कार्ड मिल जाता है -


कपडा हम सभी की मुख्य आवश्यकता है और लगभग महीने दो महीने में हर कोई कोई न कोई कपडा खरीदते ही रहते हैं इसलिये कपडो का एक पैकेज बनाया गया है ।



आपको मात्र एक बार
Come Once Stay forever के आधार पर निर्धारित पैकेजो मे से कोई भी एक पैकेज खरीदना होता है । जिसके साथ आवेदन पत्र और डिस्ट्रिब्युटर कार्ड मिलता है ।









Kit Price
RCM SUIT LENGTH KIT

2 Suit Length (Length 3.00 Mtr.)
Rs. 1320 /-
RCM SAFFARI KIT

3 - Safari Length (Length 2.5 Mtr.)
Rs. 1410 /-
RCM N.M. KIT

3 T/L (Length 1.20 Mtr.),

3 Shirt Pcs. (Length 2.25 Mtr.)
Rs. 1500 /-
RCM N.L.M. KIT

3 T/L (Length 1.30),

3 Shirt Pcs. (length 2.5)
Rs. 1620 /-
RCM OPEN CHOICE KIT (TOOLS)

To join from this kit it is mandatory to

make textile product purchase of

worth 1500 B.V.
Rs. 300 /-
RCM SAHI LIBAS KIT

One premium quality Suit Length

(Length 3.00 Mtr.)
Rs. 1470 /-
RCM PREMIUM SUIT LENTH KIT

2 premium quality suit length
(Length 3.00 Mtr.)
Rs. 1580 /-
RCM D.P.M. KIT

3 T/L (Length 1.20 Mtr.),

3 Shirt Pcs. (Length 2.25 Mtr.)

Rs. 390/- Tools
Rs. 1890 /-



कोई अतिरिक्त फिस नही –

इसके अतिरिक्त आर सी एम मे कभी कोई फीस नही ली जाती है ना पहले न बाद मे ।




आवेदन फीड करने से आप बन जाते हैं आर सी एम डिस्ट्रीब्यूटर -


पैकेज के साथ ही मिले डिस्ट्रीब्यूटर कार्ड /आवेदन पत्र को स्करेच कर आप पासवर्ड पा सकते हैं इसके आधार पर आप आर सी एम की साईट पर इनटर्नेट के माध्यम से किसी वर्तमान सक्रिय डिस्ट्रिब्युटर की स्पोनसर्सिप मे आवेदन फीड करने से आप बन जाते हैं आर सी एम डिस्ट्रीब्यूटर ।




प्रपोजर / स्पोन्सर चुनने मे थोडा सावधानी रखे -

क्योकि प्रपोजर / स्पोन्सर करने वाला व्यक्ति या जो आपको इस मिशन मे लेकर आ रहा है वह यदि जानकार और सक्रिय है तो आपको इस बिजनस मे आगे बढने मे महत्त्वपूर्ण भुमिका निभा सकता है । इसलिये प्रपोजर / स्पोन्सर चुनने मे थोडा सावधानी रखे । कही ऐसा न हो कि वह इस मिशन के प्रति गम्भीर न हो और आपका फार्म फिड करने के बाद आपको भी असफल लोगो की कतार मे खडे होने के लिये छोड दे ।





अपने नजदीकी RCM के दुकानों ( PUC & BAZAAR) का पता जानने के लिए क्लिक करे











इसे चुनने के बाद आपको उस राज्य (STATE) की, उस शहर के बाजार, PUC की लिस्ट आ जायेगी | अब आप जहा रह्ते है उस शहर के बाजार या PUC के पता लिख ले और वहा पर जाकर आप अपनी इच्छानुसार ज्वाईनिंग किट खरीद ले ।




Applicant's Detail

यदि आप हमारे साथ (RCMSTARS TEAM) जुडने के इच्छुक हो तो -


1) पहले आप हमे निम्न जानकारी सबमिट करें। निचे दिए गए जोइनिंग फॉर्म को भर कर
2) अपने नजदीकी आर सी एम् के बाजार पर जा कर अपने पसंद का जोइनिंग किट खरीद ले


3) आपको JOINING KIT के साथ एक APPLICATION FORM और DISTRIBUTOR CARD मिलेगा |



4) अब आपको एक MESSAGE भेजना हैं - 09234732712 पर , इन डिटेल के साथ



A) REGISTRATION NUMBER- ये आपको जोइनिंग फॉर्म को SUBMIT करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल में भेज दिया जायेगा


B) DISTRIBUTOR NUMBER - DISTRIBUTOR CARD पर देखे


C) PASSWORD - DISTRIBUTOR CARD को SCRATCH कर PASSWORD देखे


D) DISTRIBUTOR NAME - जिनके नाम पर बिजनेस ज्वाइन करना हो (आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए )










आखिर क्या हैं महंगाई?

महंगाई - महंगाई एक अभिशाप हैं पूरी दुनिया के लिए

महंगाई एक ऐसी महामारी हैं जो किसी के जात, धर्म , शहर , राज्य या देश पुछ कर नहीं सताती, बल्कि ये सभी को बराबर रूप से परेशान करती हैं

महंगाई को कोई व्यक्ति, समाज या देश लेकर नहीं आया , और न ही ये आतंकवाद की देंन हैं

ये जन्मी हैं हमारे अंदर के लालचो की वजह से हम में से कुछ लोगो के स्वार्थ की वजह से और आज इसने अपना पकड इतनी मजबूत कर ली हैं की इसे मिटाना या खतम करने के बारे में सोचना भी हम लोगो को असंभव लगता हैं हम लोग मज़बूरी का जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं इसकी वजह से

हमारी सोच के अनुसार " दिन प्रति दिन कीमतों में हो रही बढोतरी हैं महंगाई" और इसके लिए जिम्मेदार हैं सरकार

लेकिन ये पूरा सच नहीं हैं "दिन प्रति दिन कीमतों में हो रही बढोतरी महंगाई का असर हैं महंगाई नहीं " और इसके जिम्मेदार केवल सरकार ही नहीं हम भी हैं

क्योकि जब तक हम अयोग्य सरकार चुनते रहेगे तब तक हमारे साथ ऐसा होता ही रहेगा

इसके लिए केवल हम, आप और सरकार ही नहीं बल्कि एक सिस्टम भी जिम्मेदार हैं जिसे परंपरागत बिजनेस प्रणाली कहते हैं, यानी व्यापार का वह तरीका जो अभी तक हमारे देश में चलता आया हैं और चल रहा हैं

इसके बारे में अधिक जानकारी आपको हमारे इस विडियो में मिलेगी





हड़ताल करने से, तोड़ फोड करने से , आगजनी और पथराव करने से , सरकारी सम्पतियों को बर्बाद करने से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलता बल्कि एक और नयी समस्या उभर कर सामने आ जाती हैं तो मेरा आप लोगो से निवेदन हैं की इस प्रकार की गतिविधियों में सामिल न हो ये आपका पुरे देश के विकास में क्रन्तिकारी सहयोग होगा

दोस्तों हमारे देश में भले ही लाख प्राकृतिक आपदाए आ रही हो, हमारे देश के खेतो की फसल नष्ट हो रही हो फिर हमारे देश में इतना अनाज हैं की पुरे देश को आधी कीमत पर दिया जा सकता हैं

फिर भी महंगाई सुरसा की मुह की तरह दिन प्रति दिन बदते ही जा रही हैं

हम चाहे तो महंगाई को पूर्ण रूप से खतम कर सकते हैं

क्या आप महंगाई को पूर्ण रूप से खतम करना चाहते हैं ?

तो आपको कुछ काम करने पड़ेगे वो हैं

१) उसके लिए हमें पहले अपने सोचने के तरीको को बदलना होगा

२) उसके लिए हमें एक होना होगा

३) उसके लिए हमें आने वाले चुनाव में सही उमीदवार को चुनना होगा

४) उसके लिए हमें अपनी खरीदारी के तरीको को बदलना होगा

इन सब से पहले आप को ये जानना होगा की महंगाई क्यों और कैसे बढ़ रही हैं?

ये जानने के लिए पड़े हमारा कल का अंक

महंगाई का असर

दोस्तों क्या आप जानते हैं की अगर महंगे इसी रफ़्तार से बदती रही तो आने वाले दिनों में इसका क्या असर पड़ेगा हमारे जीवन पर

क्या आप सोच सकते हैं की उस समय हमारा जीवन स्तर कैसा होगा ?

आपके इन सवालों का जवाब आप को इस विडियो के माध्यम से दिया जा रहा हैं

MAHANGAI KI MAAR






इस विडियो को आप Youtube पर भी देख सकते हैं


.

आग में घी

क्या कहेंगे इसे ?

आग में घी या सब जन बुझ कर करना

SHARAD PAWAR AUR MAHANGAI

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites